Hot Posts

6/recent/ticker-posts

धारा 105 बीएनएस में वांछित अभियुक्त कलियान गिरफ्तार


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण अभियान के अंतर्गत थाना तिलहर पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली। थाने पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 445/2025 धारा 105 बीएनएस में वांछित अपराधी कलियान पुत्र मूला (उम्र लगभग 65 वर्ष, निवासी ग्राम धनकपुर, थाना तिलहर, जिला शाहजहाँपुर) को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी का विवरण

  • दिनांक/समय: 22.09.2025, प्रातः 11:05 बजे
  • स्थान: बरखेडा जयपालपुर रोड, सेंट मैरी स्कूल से आगे, बिरियाबाबा मार्ग तिराहा, श्मशान घाट के पास

बरामदगी

  • घटना में प्रयुक्त एक अदद डंडा (यूकेलिप्टिस)

पुलिस टीम

  1. उपनिरीक्षक दिनेश कुमार
  2. उपनिरीक्षक गौरव शर्मा
  3. हे.का. भारतमणि (168)
  4. का. आशीष पंवार (2245)

थाना तिलहर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments