Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चेयरमैन शकील अहमद ने स्वच्छता ही सेवा 156 घंटे महासफाई अभियान का किया शुभारंभ


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

“जहाँ स्वच्छता, वहाँ समृद्धि; साफ नगर, स्वस्थ नगर – यही है हमारा सुंदर सफर।
156 घंटे का संकल्प, स्वच्छता का सम्पूर्ण विकल्प।”

जलालाबाद/उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन के निर्देशानुसार 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत, आज दिनांक 25 सितम्बर 2025 गुरुवार को नगर के तहसील स्थित शहीद स्तंभ से भव्य रूप से 156 घंटे महासफाई अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद जलालाबाद अध्यक्ष शकील अहमद एवं अधिशासी अधिकारी श्री एच.एन. उपाध्याय ने की।

मुख्य उपस्थित अधिकारी एवं सहभागिता

इस कार्यक्रम में विभिन्न वार्डों के वार्ड सदस्य सहित समस्त सभासद उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख थे:

  • करतार सिंह
  • नीरज "राजू" भारद्वाज
  • कौशल दीक्षित
  • संदीप भारद्वाज
  • रविकांत मिश्रा
  • संतोष शर्मा
  • फैसल अंसारी
  • मंजुम गड्डे

सभी ने मिलकर शहीद स्तंभ की साफ-सफाई कर महासफाई अभियान का शुभारंभ किया।


चेयरमैन का संदेश

शकील अहमद ने कहा कि यह अभियान केवल सफाई का कार्य नहीं है, बल्कि यह एक जनआंदोलन है। हर नागरिक के लिए यह संदेश है कि स्वच्छता केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।

सहभागियों की सक्रिय भागीदारी

कार्यक्रम में लिपिक अवधेश सिंह, सुशील गुप्ता, मो. जीशान, लिपिक शर्मा, स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी और एसबीए इनवेरोटेक के प्रभारी सत्यम तिवारी, सत्यम सिंह, मोहित, श्याम सुंदर, चमन, अमित वाल्मीकि सहित सभी सहयोगियों ने सक्रिय भागीदारी कर स्वच्छता एवं सफाई में योगदान दिया।

यह अभियान नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं जलालाबाद को स्वच्छ, सुंदर और स्वास्थ्यपूर्ण बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

Post a Comment

0 Comments