Hot Posts

6/recent/ticker-posts

काकोरी में विवादित टिप्पणी पर बवाल, पुलिस और धर्मगुरुओं ने की आपात बैठक

रिपोर्टर: कल्लू उर्फ रजनीश

दुबग्गा, लखनऊ: काकोरी थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। नाराज़ भीड़ ने काकोरी कोतवाली का घेराव कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए, दुबग्गा इंस्पेक्टर अभिनव कुमार वर्मा ने दुबग्गा थाने में आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में ईदगाह के इमाम हजरत उमेर साहब, एडवोकेट सिराज अहमद, समाजसेवी रिज़वान सिद्दीकी, फैयाज, जावेद सहित कई सम्मानित मुस्लिम धर्मगुरु और स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इंस्पेक्टर अभिनव कुमार वर्मा ने बैठक में साफ़ कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति धर्म या आस्था के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करता है, तो उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में अमन-चैन और भाईचारे को कायम रखना है।

बैठक की निगरानी डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव और एसीपी काकोरी शकील अहमद ने की। पुलिस ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।


Post a Comment

0 Comments