स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
बंदियों के स्वास्थ्य को सुदृढ़ और बेहतर बनाने के उद्देश्य से शाहजहांपुर जिला कारागार में एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य बंदियों को समय पर विशेषज्ञ परामर्श, गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराना तथा जेल से बाहर उच्च चिकित्सालयों में भेजे जाने की लंबी प्रक्रिया और विलंब से बचाते हुए शीघ्र इलाज सुनिश्चित करना रहा।
यह शिविर लंगोटी वाले बाबा सेवा समिति (रजि.) शाहजहांपुर के सौजन्य से आयोजित किया गया, जिसमें समिति अध्यक्ष श्री लवकुश मिश्रा और महासचिव श्री विनय तिवारी का विशेष योगदान रहा।
शिविर में विभिन्न क्षेत्रों के चिकित्सा विशेषज्ञों ने भाग लिया और मौके पर ही बंदियों की जांच कर उन्हें उचित इलाज व परामर्श दिया। इस दौरान 165 से अधिक महिला, पुरुष एवं बच्चों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया।
शिविर में उपस्थित चिकित्सा विशेषज्ञ:
डा. दीपा दीक्षित, एमबीबीएस, डीजीओ (केएल मेमोरियल हॉस्पिटल, शाहजहांपुर)
डा. ऋतुराज शास्त्री, एमबीबीएस, एमडी
डा. एन. डी. अरोड़ा, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ एवं पूर्व सीएमएस, जिला चिकित्सालय शाहजहांपुर
डा. अनुराग मिश्रा, नाड़ी रोग विशेषज्ञ
इन सभी विशेषज्ञों ने बंदियों की जांच की और निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराईं। साथ ही बंदियों का शुगर, बीपी आदि की जांच भी की गई।
सम्मान एवं सामाजिक पहल:
शिविर के दौरान समिति पदाधिकारियों ने चिकित्सा विशेषज्ञों को प्रमाण पत्र और पौधे भेंट कर सम्मानित किया तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
संस्था द्वारा वरिष्ठ जेल अधीक्षक को भी सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त, महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खिलौने और पाठ सामग्री भी वितरित की गई।
0 Comments