स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
आज दिनांक 01 सितम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक, जनपद शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में पुलिस लाइन शाहजहाँपुर स्थित परिवार परामर्श केन्द्र में सुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान कुल 12 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई, जिनमें से एक मामले में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई और एक दम्पति को सकुशल विदा किया गया।
थाना सदर बाजार क्षेत्र से संबंधित इस दम्पति का विवाह लगभग 09 वर्ष पूर्व हुआ था। बीते 10 माह से दोनों पति-पत्नी आपसी विवाद के कारण अलग रह रहे थे। पति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया था कि घरेलू बात को लेकर मतभेद हुआ और पत्नी अपने मायके चली गई, जिसके कारण संबंधों में तनाव उत्पन्न हो गया।
परिवार परामर्श केन्द्र में दोनों पक्षों को आमंत्रित कर आपसी वार्ता कराई गई। समुपदेशन के दौरान दोनों पक्षों को समझाया गया और शांतिपूर्ण ढंग से विचार-विमर्श किया गया। अन्ततः पति-पत्नी ने आपसी सहमति से अपने मतभेद भुलाकर साथ रहने का निर्णय लिया। इस समझौते के बाद परिवार परामर्श केन्द्र से दोनों पक्षों को हर्षपूर्वक विदा किया गया।
इस अवसर पर परिवार परामर्श केन्द्र शाहजहाँपुर की महिला आरक्षी मोनिका, महिला आरक्षी करुणा तथा महिला आरक्षी पिंकी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
0 Comments