स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
जनपद शाहजहाँपुर में आज दिनांक 01 सितम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में “चुप्पी तोड़–हल्ला बोल” अभियान के सहयोगी संगठन बाल मित्र केन्द्र द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर बाल मित्र केन्द्र के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर को शॉल भेंटकर सम्मानित किया और समाजहित में पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर किए जा रहे कार्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। संगठन प्रतिनिधियों ने कहा कि पुलिस द्वारा बाल सुरक्षा, महिला सुरक्षा और जन-जागरूकता से जुड़ी मुहिमें समाज में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं, जिससे उन्हें प्रेरणा मिल रही है।
कार्यक्रम के दौरान “चुप्पी तोड़–हल्ला बोल” अभियान की गतिविधियों व उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। संगठन के सदस्यों ने आशा व्यक्त की कि पुलिस प्रशासन के सहयोग से यह अभियान और अधिक प्रभावी ढंग से आगे बढ़ेगा और समाज में व्यापक स्तर पर जागरूकता फैलेगी।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने इस अवसर पर संगठन का आभार प्रकट करते हुए कहा—
“पुलिस सदैव समाज के कमजोर वर्गों, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा व अधिकारों की रक्षा हेतु प्रतिबद्ध है। इस प्रकार के अभियान समाज में जागरूकता लाने के साथ-साथ सुरक्षित वातावरण निर्माण में सहायक सिद्ध होते हैं।”
समारोह में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारीगण, बाल मित्र केन्द्र के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का वातावरण उत्साह और सहयोग की भावना से परिपूर्ण रहा।
0 Comments