Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रिश्वतखोरी ने ली मासूम बच्ची की जान, नर्स ने लिए 3 हजार रुपये फिर भी नहीं किया इलाज

ब्यूरो रिपोर्ट: सुधीर सिंह कुम्भाणी

सकरन (सीतापुर)। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और रिश्वतखोरी ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली। मामला ग्राम पंचायत सांडा, पश्चिम पुरवा का है, जहां एक नर्स पर तीन हजार रुपये रिश्वत लेने और लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगा है।

3 हजार रुपये लेकर भी नहीं किया इलाज

जानकारी के मुताबिक, उपेंद्र सिंह अपनी गर्भवती पत्नी प्रियंका सिंह को प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिसवां लेकर पहुंचे। वहां ड्यूटी पर तैनात नर्स ललिता ने सुविधा शुल्क के नाम पर तीन हजार रुपये वसूले। आरोप है कि इलाज के दौरान नर्स ने गंभीर लापरवाही बरती, जिसके चलते नवजात बच्ची की मौत हो गई।

पीड़िता ने की शिकायत

इस घटना के बाद पीड़िता प्रियंका सिंह ने दोषी नर्स के खिलाफ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में अवैध वसूली और इलाज में अनियमितता दोनों का उल्लेख किया गया है।

जांच की मांग

ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्रों में इस तरह की लापरवाही और रिश्वतखोरी आम बात बन चुकी है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दोषी नर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।


Post a Comment

0 Comments