स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 22 सितम्बर 2025 (सुबह 8 बजे) –
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार जनपद शाहजहाँपुर में गंगा, रामगंगा, गर्रा और खन्नौत नदियों का जलस्तर फिलहाल सामान्य है और किसी तरह के खतरे का अलर्ट नहीं है।
गंगा नदी
कछला घाट पर गंगा का जलस्तर 151.99 मीटर दर्ज किया गया, जो चेतावनी स्तर से नीचे है। भैसार ढाई घाट तटबंध पर पानी का स्तर 142.00 मीटर रहा। दोनों स्थानों पर जलस्तर में मामूली गिरावट दर्ज की गई है।
रामगंगा नदी
चौबारी घाट पर जलस्तर 159.88 मीटर और डबरी घाट पर 144.70 मीटर मापा गया है। रामगंगा का जलस्तर स्थिर है, हालांकि प्रशासन ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
गर्रा व खन्नौत
गर्रा नदी में लोधीपुर पुल पर जलस्तर 142.85 मीटर दर्ज हुआ, जो सामान्य है। खन्नौत नदी में जलस्तर फिलहाल सामान्य बना हुआ है।
बैराजों का प्रवाह
- नरौरा बैराज से गंगा में 86,603 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो पिछले रिकॉर्ड से कम है। इस पानी का प्रभाव शाहजहाँपुर के कलान क्षेत्र तक लगभग 36 घंटे में पहुंच सकता है।
- दियूनी बैराज से फिलहाल पानी पास नहीं किया गया है, इसलिए गर्रा नदी का जलस्तर नियंत्रित है।
प्रशासन ने दी अपील
बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने बताया कि नदियों का जलस्तर अभी खतरे के निशान से काफी नीचे है, लेकिन ऊपरी क्षेत्रों में भारी वर्षा होने पर अगले 24 से 36 घंटे में जलस्तर बढ़ सकता है। ग्रामीणों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।
0 Comments