Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिला बदर अपराधी सोनू यादव को शाहजहांपुर पुलिस ने दबोचा



स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जिला बदर अपराधी सोनू यादव (उम्र लगभग 30 वर्ष) को कच्चा कटरा मोड़, थाना कोतवाली क्षेत्र से सोमवार दोपहर करीब 12:10 बजे गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

मामला

मार्च 2025 में न्यायालय के आदेश पर सोनू यादव को छह माह के लिए जिला बदर कर हरदोई की सीमा में छोड़ा गया था। लेकिन आदेश की अवधि पूरी होने से पहले ही वह शाहजहांपुर में पाया गया। आदेश की अवहेलना पर उसके खिलाफ मु0अ0सं0-394/2025 धारा 3/10 यूपी गुंडा अधिनियम दर्ज कर कार्रवाई की गई

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्त सोनू यादव का आपराधिक इतिहास भी लंबा है। उस पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें—

के

मु0अ0सं0- 598/2023 धारा 323/504/506 भादवि

मु0अ0सं0- 133/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट

मु0अ0सं0- 269/2024 धारा 270/323/352/427/504/506 भादवि

मु0अ0सं0- 360/2024 धारा 109/115(2)/126(2)/351(3)/352 बीएनएस

मु0अ0सं0- 408/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट

मु0अ0सं0- 34/2025 धारा 115(2)/351(3)/352 बीएनएस

मु0अ0सं0- 257/2025 धारा 115(2)/351(3)/352 बीएनएस थाना सदर बाजार

पुलिस टीम

गिरफ्तारी करने वाली टीम में—

प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह

उपनिरीक्षक भूपेन्द्र राणा

हे0का0 सत्यप्रकाश

का0 रोहित कुमार

का0 दीपक कुमार

Post a Comment

0 Comments