स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। सहयोग संस्था की तिमाही कोर बैठक खिन्नी बाग स्थित अध्यक्ष रजनी गुप्ता के आवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष रजनी गुप्ता ने की।
बैठक में बताया गया कि पिछली तिमाही में संस्था द्वारा 32 जनसेवा कार्य पूरे किए गए और अगली तिमाही की कार्ययोजना सभी की सहमति से तय की गई।
महत्वपूर्ण निर्णयों में उपाध्यक्ष शालू यादव को डायरेक्टर पद पर पदोन्नत किया गया, वहीं संगीता गुप्ता और ममता यादव को संयुक्त सचिव बनाया गया। सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
नव-निर्वाचित डायरेक्टर शालू यादव ने कहा कि “शहर में आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं पर हम सभी को विशेष ध्यान देना होगा।”
डायरेक्टर तराना जमाल ने बरसात के बाद बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में मेडिकल कैंप लगाने और स्वच्छता जागरूकता पर जोर दिया।
डायरेक्टर सोमेश यादव ने यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूकता कैंप की आवश्यकता बताई।
कार्यक्रम में महासचिव विकास सक्सेना ने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
बैठक में संस्था के संरक्षक अनिल गुप्ता प्रधान, शाहनवाज खां एडवोकेट, जितेंद्र कुमार एडवोकेट, सैय्यद अनवर मियां, सफीकुद्दीन अंसारी, नुजहत अंजुम, डॉ. पुनीत मनीषी, राम जी गुप्ता, हरजीत सिंह, शिवम वर्मा, सुमन गुप्ता, अंकुश गुप्ता, आशीष शुक्ला, संगीता गुप्ता, ममता यादव, मोहम्मद नाजिम सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments