Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मुख्य विकास अधिकारी ने छात्रावास जीर्णोद्धार कार्य का औचक निरीक्षण किया, कमियों के तत्काल निराकरण के निर्देश


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 11 सितम्बर 2025।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने आज खिरनी बाग स्थित अनुसूचित/अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा किए जा रहे प्रमुख कार्यों—मुख्य भवन की मरम्मत, शौचालय और विद्युत मरम्मत, सैनिटरी वाटर सप्लाई, बाह्य जल-मल व्यवस्था और बाउंड्रीवाल मरम्मत—की समीक्षा की गई।

निरीक्षण के समय जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश शर्मा, छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती सोमलता, और यू.पी. सिडको के अवर अभियंता श्री अग्रसेन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


डॉ. सिंह ने कक्षाओं, रसोईघर, कार्यालय और परिसर की सफाई व्यवस्था की जांच कर पाई गई कमियों के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से निम्न बिंदुओं पर कार्रवाई करने को कहा:

  • खिड़कियों पर जाली लगाई जाए ताकि मच्छर एवं कीड़ों से बचाव हो सके।
  • नियमित एंटी-लार्वा छिड़काव और फॉगिंग कराई जाए।
  • परिसर में उखड़ी पड़ी इंटरलॉकिंग को समतल और गुणवत्तापूर्ण तरीके से दुरुस्त किया जाए।
  • स्टोर रूम से अनुपयोगी सामान हटाकर सफाई सुनिश्चित की जाए।

सीडीओ ने परिसर की सुंदरता और हरियाली बढ़ाने के लिए बाउंड्रीवाल के किनारे फूलदार पौधों और हरिशंकरी पौधों के रोपण के निर्देश भी दिए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी कमियों के निराकरण की लिखित आख्या जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रस्तुत करेंगे। कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments