Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिला बदर हिस्ट्रीशीटर को जनपद सीमा में घुसते ही थाना कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली जब थाना कोतवाली पुलिस टीम ने जिला बदर अभियुक्त हिमांशु राज (उम्र लगभग 32 वर्ष) को समयावधि समाप्त होने से पहले ही जनपद की सीमा में गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

संक्षिप्त विवरण

  • गिरफ्तारी का समय/स्थान: 18.09.2025, दोपहर 1:45 बजे, चित्रा टाकीज के पास (प्रदीप सक्सेना मेम्बर के घर से लगभग 50 कदम की दूरी)
  • अभियुक्त का नाम: हिमांशु राज पुत्र गोधन, निवासी मोहम्मदजई, थाना कोतवाली, शाहजहाँपुर
  • मामला दर्ज: मु.अ.सं. 406/2025, धारा 3/10, उ.प्र. गुंडा नियंत्रण अधिनियम

पृष्ठभूमि

दिनांक 23.06.2025 को माननीय अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) मंडल बरेली न्यायालय द्वारा गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा 3(1) के अंतर्गत नोटिस जारी कर अभियुक्त को जिला बदर किया गया था। न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करते हुए वह जनपद सीमा में पाया गया।

आपराधिक इतिहास (चयनित मामले)

  • 307, 323, 504, 506, 386 भादवि समेत कई गंभीर धाराओं के 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज।
  • कई बार मारपीट, अवैध हथियार, लूट व हत्या के प्रयास जैसे मामलों में नामजद।

गिरफ्तारी दल

  • प्रभारी निरीक्षक: अश्वनी कुमार सिंह
  • उ.नि.: भूपेन्द्र कुमार
  • हे.का.: बिजेन्द्र सिंह
  • का.: अमन कुमार

पुलिस टीम ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

Post a Comment

0 Comments