शाहजहाँपुर, 29 सितम्बर 2025
जनपद में अपराध की रोकथाम और वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस टीम ने एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
थाना कोतवाली पुलिस टीम ने अभियुक्त भूरे को एनबीडब्ल्यू (गैर जमानती वारंट) के आधार पर गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
मुख्य संदेश:
शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी हैं, ताकि नागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके।
0 Comments