स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर, 23 सितंबर 2025 - उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री राजीव कृष्ण के आदेश पर चलाए जा रहे 'ऑपरेशन कन्विक्शन' के तहत शाहजहांपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास और 22 हजार रुपये के जुर्माने की सजा दिलाई है।
यह सफलता पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी के कुशल निर्देशन में और मॉनिटरिंग सेल तथा थाना मिर्जापुर पुलिस की प्रभावी पैरवी से संभव हुई है।
घटना का विवरण:
यह मामला मुकदमा संख्या 112/2018 से संबंधित है, जिसमें विजय सिंह उर्फ छोटू पर वादी के पति की योजनाबद्ध तरीके से हत्या करने का आरोप था। पुलिस ने अभियोजन विभाग के साथ मिलकर साक्ष्यों को समय पर प्रस्तुत किया और मजबूत पैरवी की। इसी के परिणामस्वरूप, अपर सत्र न्यायाधीश-06 की अदालत ने आरोपी विजय सिंह उर्फ छोटू पुत्र दृगपाल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
इस कार्रवाई से पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह जघन्य अपराधों में शामिल अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
0 Comments