Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने अटल सहजन वन का किया निरीक्षण, हरियाली और संरक्षण पर दिए निर्देश


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 14 सितंबर – जनपद शाहजहांपुर के विकास खंड भावलखेड़ा स्थित ग्राम पंचायत तुर्की खेड़ा में स्थापित “अटल सहजन वन” का जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को निरीक्षण किया। यह वन 18 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हरित पहल से प्रेरित होकर पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से विकसित किया गया था।

🔎 निरीक्षण के मुख्य बिंदु

  • जिलाधिकारी ने स्वयं सहजन का पौधा रोपित किया और कहा कि वे हर 15 दिन में वन का निरीक्षण करेंगे।
  • लगाए गए वृक्षों की वृद्धि, सुरक्षा और मिट्टी की स्थिति की बारीकी से समीक्षा की।
  • पतले सहजन पौधों को बांस की डंडियों से सहारा देने और पेड़ों की जड़ों की मिट्टी को मजबूती से जमाने के निर्देश दिए।
  • जहां पौधे पनप नहीं पाए हैं, वहां पुनः पौधारोपण का आदेश।

🛠 संरक्षा एवं प्रबंधन

  • वन की देखभाल के लिए मुख्य द्वार पर केयरटेकर कक्ष के शीघ्र निर्माण का निर्देश।
  • नियमित निगरानी और पारदर्शी रख-रखाव पर विशेष जोर।

👥 उपस्थित अधिकारी

निरीक्षण के दौरान जिला उद्यान अधिकारी पुनीत पाठक, ग्राम प्रधान एवं अन्य संबंधित अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।

👉 जिलाधिकारी ने सभी से अपील की कि “अटल सहजन वन” को हरा-भरा बनाए रखने में सहयोग दें और पर्यावरण संरक्षण को सामूहिक जिम्मेदारी के रूप में निभाएं।

Post a Comment

0 Comments