शाहजहांपुर, 14 सितंबर – जनपद शाहजहांपुर के विकास खंड भावलखेड़ा स्थित ग्राम पंचायत तुर्की खेड़ा में स्थापित “अटल सहजन वन” का जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को निरीक्षण किया। यह वन 18 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हरित पहल से प्रेरित होकर पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से विकसित किया गया था।
निरीक्षण के दौरान जिला उद्यान अधिकारी पुनीत पाठक, ग्राम प्रधान एवं अन्य संबंधित अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।
👉 जिलाधिकारी ने सभी से अपील की कि “अटल सहजन वन” को हरा-भरा बनाए रखने में सहयोग दें और पर्यावरण संरक्षण को सामूहिक जिम्मेदारी के रूप में निभाएं।
लखनऊ
0 Comments