Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों का प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

लखनऊ

शहर में बढ़ती स्कूलों की मनमानी और फीस वसूली के खिलाफ क्रांति अभिभावक संघ ने 24 जुलाई 2025 को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। अभिभावकों ने कहा कि शासन के निर्देशों के बावजूद निजी स्कूल मनमानी कर रहे हैं और भ्रष्टाचार लगातार जारी है।

संघ ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश क्रांति उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नितिन गुप्ता, विधानसभा प्रभारी शैलेंद्र यादव उर्फ बब्बू, सरोजिनी नगर व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष राजेश सिंह भदौरिया, गढ़ऊ बाजार इकाई के अध्यक्ष शिव सिंह, महामंत्री अनिल कुमार कश्यप, मंत्री सोनू साहू, मंत्री दिनेश कुमार, गौरी बाजार के उपाध्यक्ष राजीव यादव, कोषाध्यक्ष जुनैद कुमार शेख, प्रचार मंत्री रामजी, मंत्री संजय साहू, सतीश कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में व्यापारी नेता और अभिभावक मौजूद रहे।

सभा का संचालन मीडिया प्रभारी लाल जी ने किया।

सभा के अंत में संघ ने स्पष्ट संदेश दिया –
“हर किसी से मानेंगे नहीं, रण किसी से थमने नहीं… जय हिंद, जय क्रांति।”


Post a Comment

0 Comments