संवाददाता: राजन भारती, लखनऊ ✍️
लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र के ग्राम मौदा में इस वर्ष भी गणेश भगवान की स्थापना बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ की गई। सात दिवसीय इस भव्य आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर गणपति बप्पा के जयकारों से पूरे क्षेत्र को भक्तिमय माहौल में सराबोर कर दिया।
आयोजनकर्ता प्रदीप श्रीवास्तव एवं श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी गणेश पूजा उत्साहपूर्वक संपन्न हुई। कार्यक्रम के दौरान भक्तों के लिए मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गईं। पहले दिन गणेश जी, काली माता एवं भगवान शंकर की विशेष झांकी सजाई गई, जिसे देखकर भक्त भाव-विभोर हो उठे।
श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन भंडारे की व्यवस्था की गई, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही बच्चों के मनोरंजन हेतु खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें छोटे-बड़े सभी ने भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम के समापन पर गणपति बप्पा को भावभीनी विदाई दी गई।
प्रदीप श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा –
“हमारी यही कामना है कि गणेश भगवान की कृपा सभी भक्तों और देशवासियों पर बनी रहे। देश निरंतर प्रगति करे और सनातन धर्म यूं ही आगे बढ़ता रहे।”
👉 मौदा गांव में गणेश उत्सव का यह तीसरा आयोजन पूरे क्षेत्र में धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक बन गया।
0 Comments