Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इंस्पेक्टर आनंद कुमार द्विवेदी का सराहनीय कार्य विकलांग युवक की मदद कर पेश की इंसानियत की अनोखी मिसाल

 


ब्यूरो रिपोर्ट : शशांक मिश्रा

लखनऊ। थाना रहीमाबाद के इंस्पेक्टर आनंद कुमार द्विवेदी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि पुलिस सिर्फ कानून-व्यवस्था संभालने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी समझती है।


शनिवार को अपने थाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान इंस्पेक्टर आनंद कुमार द्विवेदी जब खड़ौआ गांव के पास पहुंचे, तभी एक मोटरसाइकिल सवार अपने जानवरों का चारा लेकर जा रहा था। पुलिस गाड़ी आते देख उसने अपनी बाइक किनारे लगाई लेकिन उसी दौरान वह चारे की पोटली के साथ गिर पड़ा।

🤝 तुरंत मदद के लिए आगे आए इंस्पेक्टर


इंस्पेक्टर साहब ने बिना देर किए गाड़ी रुकवाई और खुद नीचे उतरकर उसकी मदद के लिए आगे बढ़े। युवक को उठाने में मदद की और देखा कि वह एक पैर से विकलांग है। इंस्पेक्टर ने उसका नाम पूछा तो उसने खुद को विशाल निवासी खड़ौआ बताया।


इंस्पेक्टर आनंद कुमार द्विवेदी ने उसका हौसला बढ़ाते हुए कहा –

"परेशान मत हो, हम हैं ना।"

🏡 घर तक पहुंचाया चारा


इंस्पेक्टर द्विवेदी और हमराही सिपाही अरुण गोस्वामी ने मिलकर चारे की पोटली उठाई और युवक की बाइक पर रखी। यही नहीं, दोनों पुलिसकर्मी उसके पीछे-पीछे उसके घर तक गए और उसे सुरक्षित पहुंचाया।

👏 संवेदनशील पुलिस की मिसाल


कानून के अनुसार विकलांग व्यक्ति को वाहन नहीं चलाना चाहिए, लेकिन इंस्पेक्टर द्विवेदी ने नियम से पहले मानवता को महत्व देते हुए उसकी मदद की।

यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। स्थानीय लोग इंस्पेक्टर की सराहना करते हुए उन्हें संवेदनशील पुलिस अधिकारी बता रहे हैं।

 ऐसे कार्य पुलिस की सकारात्मक छवि को और मजबूत करते हैं और जनता में विश्वास जगाते हैं कि पुलिस हर परिस्थिति में समाज के साथ खड़ी है।



Post a Comment

0 Comments