स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रव्यापी एसआईआर (Special Summary Revision) की तैयारियों का आकलन करने के उद्देश्य से सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों का सम्मेलन भारतीय अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान (IIIDEM), नई दिल्ली में आयोजित किया।
सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा एवं उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अमित सिंह ने प्रतिभाग किया।
उद्घाटन सत्र में मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयुक्तों डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी की उपस्थिति में सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोग ने सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से एसआईआर संबंधी तैयारियों का विस्तृत आकलन किया।
सम्मेलन में बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने रणनीतियों, चुनौतियों और सर्वोत्तम प्रथाओं पर प्रस्तुति दी, जिससे अन्य राज्यों को अनुभव साझा करने का अवसर मिला। मुख्य निर्वाचन अधिकारियों ने अपने-अपने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाताओं की संख्या, अर्हता तिथि, मतदाता सूची के डिजिटलीकरण व अपलोडिंग की स्थिति तथा पिछले एसआईआर से जुड़े तुलनात्मक आंकड़े प्रस्तुत किए।
आयोग ने यह सुनिश्चित करने हेतु मतदान केंद्रों के युक्तिकरण की समीक्षा की कि किसी भी केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाता न हों। साथ ही, यह भी दोहराया गया कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे और कोई भी अपात्र व्यक्ति इसमें सम्मिलित न हो।
इसके अतिरिक्त, आयोग ने डीईओ, ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ एवं बीएलए की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण की स्थिति की भी समीक्षा की।
0 Comments