Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने किया बरेली मोड़ स्थित बाढ़ प्रभावित साउथ सिटी एवं आवास विकास कॉलोनी का निरीक्षण, दिया आवश्यक प्रबंध के निर्देश


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आज बरेली मोड़ स्थित आवास विकास एवं साउथ सिटी क्षेत्रों का दौरा कर हाल ही में गर्रा नदी में आई बाढ़ से प्रभावित स्थलों का निरीक्षण किया और आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने साउथ सिटी के ब्लॉक डब्ल्यू एवं जेड में पानी के प्रवेश मार्ग को तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंता को जलालाबाद मार्ग के चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य में विशेष ध्यान रखने को कहा, ताकि भविष्य में साउथ सिटी में पानी का बहाव नियंत्रित रहे।


आवास विकास क्षेत्र में बाढ़ के पानी के प्रवेश बिंदु का भी निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को उचित अध्ययन कर स्थायी समाधान के सुझाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, जिससे भविष्य में इस क्षेत्र में बाढ़ का पानी न घुस सके।

इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा और लोक निर्माण विभाग के अभियंता रथिन सिन्हा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments