Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, दिया आवश्यक सुधार के निर्देश


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 11 सितंबर।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बरेली मोड़ स्थित मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीज पंजीकरण (पर्चा बनवाने) के लिए लंबी कतारें और दवा वितरण काउंटर पर अत्यधिक भीड़ देखी।

इस स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार को निर्देश दिया कि मरीज पंजीकरण और दवा वितरण के लिए तुरंत 3 से 4 अतिरिक्त काउंटर स्थापित किए जाएं, ताकि मरीजों को पर्चा बनवाने और दवा लेने में परेशानी न हो और उन्हें लंबे समय तक प्रतीक्षा न करनी पड़े।

उन्होंने यह भी कहा कि एक सप्ताह के भीतर पंजीकरण हेतु कियोस्क मशीनें लगाई जाएं, ताकि मरीज स्वयं पंजीकरण कर सकें और समय की बचत हो। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि सभी मरीजों को समय पर और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं, खासकर हाल की बाढ़ से बढ़ी मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल की व्यवस्थाएं और अधिक प्रभावी बनाई जाएं।


उन्होंने स्पष्ट किया कि हर नागरिक को समय पर उचित स्वास्थ्य सेवा मिलनी चाहिए, विशेषकर वर्तमान आपातकालीन परिस्थितियों में।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाधिकारी के निर्देशों का समर्थन किया और शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।


Post a Comment

0 Comments