Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण, सुविधाओं में सुधार के दिए निर्देश

✍️ स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहाँपुर। माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर श्री विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशानुसार मंगलवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर श्री ओमप्रकाश मिश्र (तृतीय) ने बनतारा स्थित वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सचिव ने साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वृद्धाश्रम में कुल 92 वृद्धजन (54 पुरुष व 38 महिलाएँ) मौजूद पाए गए। वृद्धजनों ने बताया कि दोपहर के भोजन में उन्हें आलू-राजमा की सब्जी, चावल, रोटी और सलाद दिया गया।

हालाँकि कुछ वृद्धजनों, जिनमें वृद्ध लालू भी शामिल थे, ने शिकायत की कि उन्हें नहाने के लिए साबुन उपलब्ध नहीं कराया गया है और बीते दो-तीन महीनों से फलों का वितरण भी नहीं हुआ है।

इस पर सचिव ने स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दिए कि वृद्धजनों को समय पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाए, फलों का वितरण नियमित रूप से किया जाए और उनकी ज़रूरत की वस्तुएँ समय से उपलब्ध कराई जाएँ।

निरीक्षण के समय वृद्धाश्रम स्टाफ सुश्री अंजली, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ लिपिक मो. अफजल तथा कई वृद्धजन उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments