शाहजहाँपुर, 17 सितम्बर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों व सहायिकाओं की राष्ट्रीय पोषण माह जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली खिरनी बाग चौराहा स्थित रामलीला मैदान तक निकाली गई।
पोषण माह का मुख्य उद्देश्य कुपोषण की समस्या को दूर करना और आमजन को बेहतर पोषण के प्रति जागरूक करना है। इस वर्ष की प्रमुख थीम निम्न रही—
पोषण माह 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर 2025 तक मनाया जाएगा। इस अवधि में आंगनबाड़ी केंद्रों पर विविध जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
शुभारंभ अवसर पर बाल विकास विभाग के साथ-साथ विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित कई कन्वर्जेन्स विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments