अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध), उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं अभियोजन निदेशालय द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध, हत्या, अपहरण, व्यहपरण एवं अन्य गंभीर अपराधों की विवेचना को अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाने हेतु “विभिन्न प्रकार के अपराधों की विवेचना संबंधित चेकलिस्ट” नामक पुस्तक तैयार की गई है।
आज जनपद शाहजहाँपुर के संयुक्त निदेशक अभियोजन ने यह पुस्तक पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भेंट की।
इस पुस्तक का मुख्य उद्देश्य विवेचना अधिकारियों को वैज्ञानिक एवं विधिक साक्ष्यों के संकलन में मार्गदर्शन प्रदान करना है, ताकि आरोप पत्र न्यायालय को प्रेषित करते समय अभियोजन पक्ष की स्थिति और अधिक सशक्त हो सके और दोषियों को दंडित कराया जा सके।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय ने कहा कि “इस पुस्तक का प्रयोग जनपद स्तर पर विवेचना की गुणवत्ता में निश्चित रूप से सुधार करेगा और अदालत में ठोस साक्ष्य प्रस्तुत कर अधिकाधिक अभियुक्तों को दोषसिद्ध कराने में सहायक होगा।”
0 Comments