Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने रिजर्व पुलिस लाइन स्थित रिक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

आज दिनांक 03 सितम्बर 2025 को  पुलिस अधीक्षक , जनपद शाहजहाँपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित रिक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

🔹 निरीक्षण का फोकस

पुलिस अधीक्षक ने रिक्रूट महिला आरक्षियों के आवासीय परिसर, बैरक, भोजनालय, पेयजल, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं का प्रत्यक्ष परीक्षण किया।

मैस में परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता की स्वयं जाँच की।

बैरक एवं अन्य व्यवस्थाओं को परखकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


🔹 महिला आरक्षियों से संवाद

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने रिक्रूट महिला आरक्षियों से सीधे संवाद कर उनकी आवश्यकताओं व सुझावों को सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि—

प्रशिक्षण अवधि में महिला आरक्षियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

उनके रहने, खाने और स्वास्थ्य संबंधी सभी व्यवस्थाएँ मानक के अनुरूप हों।

स्वच्छता और अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया जाए।

🔹 एसपी का संदेश

निरीक्षण के उपरान्त पुलिस अधीक्षक  ने कहा—

"प्रशिक्षण के दौरान महिला आरक्षियों को सुरक्षित, अनुकूल और प्रोत्साहनपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराना हम सभी की जिम्मेदारी है, ताकि वे भविष्य में पुलिस सेवा में अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं दक्षता से कर सकें। शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहकर तथा अनुशासन बनाए रखकर ही हम बेहतर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित कर सकते हैं।"

Post a Comment

0 Comments