✍️ रिपोर्ट – शरद बाजपेई
सीतापुर (बिसवां)।
ग्राम पंचायत शंकरपुर में विकास कार्यों में अनियमितता और भ्रष्टाचार की शिकायत सामने आई है। मजरा मदारीपुर निवासी अंकित कुमार ने पंचायत में मानकविहीन कार्यों और बिना काम कराए ही किए गए भुगतानों का आरोप लगाते हुए पूरी जांच की मांग की है।
अंकित ने बताया कि ग्राम पंचायत में नाली और खड़ंजा जैसे निर्माण कार्य नियमों के विपरीत कराए गए। इतना ही नहीं, रेलवे की आरसीसी पर भी खड़ंजा डाल दिया गया। इसके अलावा कई कार्य कागजों में पूरे दिखाकर भुगतान कर लिया गया, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है।
शिकायतकर्ता ने इन सभी मामलों को लेकर सूचना का अधिकार (RTI) दाखिल की। आरटीआई के जवाब में बताया गया कि इन कार्यों से संबंधित प्रपत्र कार्यालय में मौजूद ही नहीं हैं। इससे पंचायत में पारदर्शिता को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
गांव के लोगों का कहना है कि जिम्मेदारों की मिलीभगत से बड़ी रकम हड़प ली गई है और आम जनता को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया है। शिकायतकर्ता ने जिला प्रशासन से जांच कर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
0 Comments