Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नकली मक्का बीज से किसानों को भारी नुकसान, उच्च स्तरीय जांच की मांग


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर।
जनपद के ग्राम नवलपुर चिन्ता बण्डा निवासी श्रीराम ने जिला कृषि अधिकारी को पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि हाइब्रिड मक्का बीज Foragin Master 1323 नकली व रोगग्रस्त पाया गया, जिससे क्षेत्र के किसानों को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है।

शिकायत के मुख्य बिंदु

  • बीज की आपूर्ति और मूल्य:
    किसान ने बताया कि उनके रिश्तेदार अवधेश कुमार ने पंजाब बीज भंडार, निगोही रोड (प्रो. बलकार सिंह) से 20 किलो बीज 8,800 रुपये में खरीदा। बिल सादे कागज पर दिया गया और असली पैकेजिंग का सबूत संलग्न किया गया।
  • खेती की स्थिति:
    26 जून 2025 को की गई बुवाई के बाद खाद, कीटनाशक और चार बार स्प्रे करने के बावजूद पौधे कमजोर रहे। भुट्टे छोटे, दाने कम और कई पौधों में एक से अधिक भुट्टे बने।
  • उत्पादन में कमी:
    बीज आपूर्तिकर्ता ने 50–60 कुंतल प्रति एकड़ उत्पादन का दावा किया था, परन्तु फसल का संभावित उत्पादन मात्र 15–20 कुंतल प्रति एकड़ आंका जा रहा है।
  • अन्य किसान भी प्रभावित:
    मशनद खां के 5 एकड़ खेत में भी यही बीज बोया गया और वहाँ भी रोगग्रस्त पौधे और कम दाने मिले।
  • तुलनात्मक उदाहरण:
    पास में बोई गई दूसरी प्रजाति Star 33 की मक्का पूरी तरह स्वस्थ है और प्रति भुट्टा लगभग 765 दाने पाए गए, जिससे बीज की मिलावट का संदेह और गहरा हो गया।

मांग और कार्रवाई

  • निरीक्षण व जांच: उच्च स्तरीय टीम से तत्काल खेतों का निरीक्षण कराने की मांग की गई है।
  • क्षतिपूर्ति: अनुमानित उत्पादन अंतर (40 कुं./एकड़ की अपेक्षा 20 कुं./एकड़) के आधार पर प्रभावित क्षेत्र की भरपाई की मांग की गई है।
  • अनुमति पर सवाल: शिकायत में कहा गया है कि बीज बिक्री के लिए विभागीय अनुमति प्राप्त नहीं की गई थी और बिल भी सही तरीके से जारी नहीं किया गया।

श्रीराम ने इस संबंध में जिलाधिकारी शाहजहांपुर, कृषि मंत्री, उत्तर प्रदेश और मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश को प्रतिलिपि भेजकर दोषी बीज आपूर्तिकर्ता पर कार्रवाई और भविष्य में केवल प्रमाणित व उच्च गुणवत्ता वाले बीज की बिक्री सुनिश्चित करने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments