स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
स्थानीय नगरीय निकाय, उत्तर प्रदेश के अपर निदेशक श्री असलम अंसारी ने आज महानगर क्षेत्र स्थित अजीजगंज डैम रोड पर नगर निगम द्वारा नव निर्मित एनिमल बर्थ कंट्रोल (ABC) सेंटर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण की मुख्य बातें
- सेंटर संचालन से पूर्व की आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
- अधिकारियों ने अवगत कराया कि सेंटर हाल ही में बाढ़ के पानी से प्रभावित हुआ था।
- वर्तमान में नगर निगम द्वारा वृहद स्तर पर साफ-सफाई, चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव, एंटीलार्वा छिड़काव और सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है।
अपर निदेशक के निर्देश
- लोकार्पण से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के आदेश।
- सफाई और स्वच्छता के कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने पर जोर।
उपस्थित अधिकारीगण
निरीक्षण के दौरान निम्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे:
- डॉ. प. बिपिन कुमार मिश्र, नगर आयुक्त
- तरुण प्रताप सिंह, सहायक नगर आयुक्त
- डॉ. मनोज कुमार मिश्रा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी
- नगर निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी
0 Comments