✍️ ब्यूरो चीफ तशरीफ़ अली मेरठ
किठौर माछरा मेरठ। शुक्रवार 12 सितंबर 2025 को ब्लॉक संसाधन केंद्र माछरा के सभागार कक्ष में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों के अध्यापकों और शिक्षा मित्रों के लिए आयोजित तृतीय चरण के दो बैचों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम का समापन खंड शिक्षा अधिकारी श्री अजय कुमार व ए.आर.पी. श्रीमती सबा परवीन ने किया। प्रशिक्षण का उद्देश्य कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान को मजबूत करना था।
पांच दिन चले इस प्रशिक्षण में ब्लॉक के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों से लगभग 100 शिक्षकों को दो बैचों में प्रशिक्षित किया गया। अंतिम दिन ए.आर.पी. श्रीमती सबा परवीन व मास्टर ट्रेनर इकबाल अहमद, अमित कुमार, राजरानी शर्मा और मंजु दयाल ने शिक्षकों को यह अपील की कि वे प्रशिक्षण में सीखे गए तरीकों को अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों को गतिविधियों के माध्यम से सिखाने में प्रयोग करें।
प्रशिक्षकों ने बताया कि बच्चों के बेसिक स्तर की पहचान कर उन्हें धीरे-धीरे एडवांस स्तर की ओर ले जाना चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान पाठ योजना बनवाई गई और उसका प्रस्तुतिकरण भी कराया गया।
यह प्रशिक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा चौधरी के निर्देशन और माछरा खंड शिक्षा अधिकारी श्री अजय कुमार के नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर दीपक तोमर, प्रेमचंद, अजीम परवेज़, रामकिशन, विपिन, रुचि, सुजाता भारती, विक्रम सिंह, अमरीश शर्मा, कार्यालय सहायक चारू शर्मा, ब्लॉक क्वालिटी कोऑर्डिनेटर अनिल कुमार, चांद मोहम्मद, जावेद अली, मोहम्मद इमरान, संदीप कुमार, गजेन्द्र, ममतेश, छाया, बीना, गजाला, रीना समेत सैकड़ों अध्यापक व शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।
0 Comments