स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शारदा नहर खण्ड, शाहजहाँपुर से मिली जानकारी के अनुसार जिले में नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सोमवार दोपहर 3 बजे तक अजीजगंज पुल पर गर्रा नदी का जलस्तर 146.900 मीटर तथा लोधीपुर पुल पर खन्नौत नदी का जलस्तर 143.250 मीटर दर्ज किया गया।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान समय में कठना नदी 1700 क्यूसेक डिस्चार्ज के साथ गर्रा नदी में मिल रही है। वहीं दियूनी बैराज से 40698 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसका असर आगामी 4 सितम्बर तक शाहजहाँपुर जिले में देखने को मिल सकता है। अनुमान है कि गर्रा नदी का जलस्तर लगभग 1 मीटर और बढ़ सकता है। हालांकि यह खतरे के निशान 148.800 मीटर से करीब 0.800 मीटर नीचे रहेगा।
इसके साथ ही खन्नौत नदी के कैचमेंट क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा के चलते लोधीपुर पुल पर जलस्तर 1 मीटर तक बढ़ने की संभावना जताई गई है।
बाढ़ प्रभारी अधिकारी, शारदा नहर खण्ड ने जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों को सतर्क करते हुए अग्रिम तैयारी करने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
0 Comments