Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दूध सेंटर के नाम पर धोखाधड़ी, शाहजहाँपुर व पीलीभीत में केस दर्ज

स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

जनपद शाहजहाँपुर में एक व्यक्ति द्वारा दूध कम्पनी का सेंटर खोलने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर शाहजहाँपुर और पीलीभीत जिले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

मामला ग्राम कुईयाँ, थाना खुटार निवासी सुमित कुमार त्रिवेदी पुत्र उपेन्द्र नाथ द्वारा थाना खुटार में दर्ज कराए गए प्रार्थना पत्र से प्रकाश में आया। उनके अनुसार मोहित पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी सयोरा, थाना निगोही, जनपद शाहजहाँपुर ने मधुसूदन कम्पनी का दूध सेंटर लगाने का झांसा देकर शाहजहाँपुर, पीलीभीत सहित अन्य जिलों के लोगों से धनराशि ऐंठी। लेकिन वादे के अनुसार कहीं भी दूध सेंटर स्थापित नहीं किया गया।

दर्ज हुए मुकदमे

थाना खुटार, शाहजहाँपुर – मुकदमा संख्या 375/25, धारा 316(2)/318(4) बीएनएस

थाना पूरनपुर, पीलीभीत – मुकदमा संख्या 539/25, धारा 318(4) बीएनएस

पुलिस की अपील

पुलिस ने बताया कि यदि किसी अन्य व्यक्ति के साथ भी इस तरह की धोखाधड़ी हुई हो, तो वह तुरंत संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकता है।

संपर्क सूत्र:

📞 क्षेत्राधिकारी पुवायाँ, शाहजहाँपुर – 9454401338

📞 क्षेत्राधिकारी पूरनपुर, पीलीभीत – 94554401335

पुलिस प्रशासन ने लोगों को जागरूक करते हुए ऐसे किसी भी लालच या झांसे में न आने की सलाह दी है।

Post a Comment

0 Comments