स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
थाना सदर बाजार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। युवती से छेड़छाड़ के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार के नेतृत्व में की गई।
मामला
दिनांक 30 अगस्त 2025 को थाना सदर बाजार में वादी नरेश कुमार पुत्र मुरली (जाति वाल्मीकि), निवासी मोहल्ला मुल्लाखेल द्वारा तहरीर दी गई थी कि अभियुक्त फैजू उर्फ फैजान पुत्र स्व. राशिद, निवासी रंगीन चौपाल ने वादी की पुत्री मनीषा (उम्र लगभग 18 वर्ष) के घर में घुसकर जबरन छेड़छाड़ की, अश्लील हरकतें कीं, विरोध करने पर परिवार से गाली-गलौज की तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
इस संबंध में थाना सदर बाजार पर मु0अ0स0 523/25 धारा 74/333/352/351(3) बीएनएस व 3(1)W, 3(1)द,ध SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तारी
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम ने लगातार प्रयास किया और मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 01 सितम्बर 2025 को सुबह 11 बजे हद्दफ पुलिया के पास से आरोपी फैजू उर्फ फैजान (उम्र लगभग 27 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में
अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान अपने जुर्म से इंकार किया और सफाई अपने वकील के माध्यम से न्यायालय में देने की बात कही।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उपनिरीक्षक रमेश कुमार वर्मा, थाना सदर बाजार
2. कांस्टेबल राजू सैनी (2021 बैच), थाना सदर बाजार
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
0 Comments