स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
UPSSSC PET परीक्षा के दौरान शाहजहाँपुर पुलिस ने एक बार फिर मानवीय संवेदनशीलता और त्वरित कार्यवाही का परिचय दिया।
शनिवार को जनपद में PET परीक्षा में शामिल होने आयी तीन छात्राएँ, जिनका परीक्षा केंद्र एम.आर. जयपुरिया स्कूल, बरेली मोड़ पर था, रास्ते में बड़ी परेशानी में फँस गईं। मार्ग पर पानी भर जाने के कारण कोई वाहन उपलब्ध नहीं हो पा रहा था, जिससे समय पर केंद्र पहुँचने में उन्हें कठिनाई हो रही थी।
छात्राओं ने अपनी समस्या शाहजहाँपुर पुलिस को बताई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सरकारी वाहन की व्यवस्था कर छात्राओं को सुरक्षित और समय से पूर्व ही परीक्षा केंद्र पर पहुँचाया।
इस मानवीय पहल से छात्राओं को परीक्षा देने में कोई बाधा नहीं आई।
पुलिस की त्वरित और संवेदनशील कार्यवाही से अभिभूत होकर छात्राओं ने शाहजहाँपुर पुलिस का आभार जताया और सराहना की।
0 Comments