Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर में 11 हजार दीपों से जगमगाया हनुमत धाम मा० मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 19 अक्टूबर 2025।
दीपावली पर्व के पावन अवसर पर आज जनपद शाहजहाँपुर स्थित हनुमत धाम परिसर में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री मा० श्री सुरेश कुमार खन्ना जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी शाहजहाँपुर श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर सहित अनेक प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान हनुमत धाम परिसर में 11,000 दीपों का प्रज्ज्वलन किया गया, जिससे संपूर्ण परिसर दिव्य प्रकाश से आलोकित हो उठा। दीपों की मनोहर छटा ने वातावरण को आध्यात्मिकता और उल्लास से भर दिया।


दीपमालाओं की पंक्तियों से सजा हनुमत धाम परिसर जगमगा उठा। उपस्थित जनसाधारण ने श्रद्धा और उत्साह के साथ दीपोत्सव में भाग लिया तथा “मेरा शहर, मेरा घर” अभियान के संदेश को भी आत्मसात किया।

Post a Comment

0 Comments