Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हरदोई पुलिस ने बुजुर्ग हत्याकांड का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार — डंडे, मोबाइल और ₹1.60 लाख नकदी बरामद

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट – निजामुद्दीन

हरदोई। थाना शाहाबाद पुलिस ने आगमपुर तिराहा के पास हुए बुजुर्ग हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त डंडे, मृतक का मोबाइल फोन, लोहे का सरिया और ₹1,60,000 नकद बरामद किया है।

मामला 3/4 अक्टूबर 2025 की रात का है, जब वादी विवेक कुमार पुत्र रामसुरेश निवासी आगमपुर तिराहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने उसके पिता पर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिनकी बाद में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन में शाहाबाद पुलिस की विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सक्रियता दिखाते हुए विवेक कुमार (स्वयं वादी) और अमन कुमार पुत्र बहोरन को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ — विवेक कुमार ने ही अपने पिता की हत्या की साजिश रची थी। जांच में पता चला कि मृतक रामसुरेश व उनके भाई रामनरेश ने कुछ समय पहले खेत बेचा था, जिसका पैसा रामसुरेश के पास था। विवेक को उसी धनराशि की लालच थी। उसने अपने साथी अमन और एक नाबालिग के साथ मिलकर पिता की हत्या की और मामले को लूटपाट की घटना दिखाने की कोशिश की।

पुलिस अधीक्षक हरदोई ने इस सफलता के लिए शाहाबाद पुलिस टीम को बधाई दी और कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि समाज में कानून का भय और न्याय का विश्वास बना रहे।


Post a Comment

0 Comments