Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पाली में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर पब्लिक शिक्षा निकेतन विद्यालय में निबंध और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट – निजामुद्दीन

पाली (हरदोई)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर नगर के पब्लिक शिक्षा निकेतन विद्यालय में शुक्रवार को निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सरदार पटेल के जीवन संघर्ष, देश की एकता में उनके योगदान और संविधान निर्माण में उनकी भूमिका पर निबंध लिखकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता दिवस और भारत की एकजुटता के प्रतीकों को सुंदर रंगों में उकेरा।

निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन कर उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुबोध रंजन गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि सरदार पटेल ने जिस निष्ठा और दृढ़ता से देश को एक सूत्र में बांधा, वह हर विद्यार्थी के लिए प्रेरणा है। हमें भी देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक दिलीप दीक्षित, सुनील शुक्ल, सुषमा शुक्ला, कृष्ण मुरारी पाण्डेय, गिरीश मिश्रा, रामप्रकाश राजपूत सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।

कार्यक्रम का समापन देशभक्ति गीतों और तालियों की गूंज के बीच हुआ, जिसने छात्रों में राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को प्रबल किया।


Post a Comment

0 Comments