Hot Posts

6/recent/ticker-posts

महिला कल्याण विभाग द्वारा “जन जागरूकता चौपाल कार्यक्रम” का आयोजन


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

महिला कल्याण विभाग, जनपद शाहजहाँपुर द्वारा मिशन शक्ति 5.0 कार्ययोजना के अंतर्गत आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को ग्राम पंचायत सतवां खुर्द के पंचायत भवन में “जन जागरूकता चौपाल कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम जिलाधिकारी महोदय एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री गौरव मिश्रा के दिशा-निर्देशन में आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य घरेलू हिंसा एवं दहेज उन्मूलन के प्रति जनमानस में जागरूकता फैलाना था।

कार्यक्रम के दौरान जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अमृता दीक्षित द्वारा घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के प्रमुख प्रावधानों पर विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि—

  • यदि किसी महिला पर घरेलू हिंसा होती है तो वह 60 दिनों के भीतर शिकायत दर्ज कर उपचार एवं कानूनी सहायता प्राप्त कर सकती है।
  • यह अधिनियम उन सभी महिलाओं को संरक्षण प्रदान करता है जो किसी घरेलू संबंध में रहती हैं, चाहे वे माँ, बहन, विधवा या एकल महिला ही क्यों न हों।
  • दहेज मांगना एक दंडनीय अपराध है, जिसके लिए छह माह से दो वर्ष तक का कारावास और ₹10,000 तक का जुर्माना हो सकता है।

उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा समाप्त करने के लिए समाज में शिक्षा, जागरूकता, और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना अत्यंत आवश्यक है।


केसवर्कर दिवाकर मिश्रा ने शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, एवं स्पॉन्सरशिप योजना के संबंध में जानकारी दी। साथ ही वन स्टॉप सेंटर एवं महिला हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर के बारे में भी प्रतिभागियों को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में प्रधान अनिल वर्मा, पंचायत सहायक दीपक दीक्षित, आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाएं, स्थानीय महिलाएं और बालिकाएं उपस्थित रहीं।

यह कार्यक्रम महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक एवं सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रभावी पहल साबित हुआ। 💫

Post a Comment

0 Comments