Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आठवां राष्ट्रीय पोषण माह 2025 : गोद भराई, अन्नप्राशन एवं पोषण जागरूकता कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन”


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

स्थान: ब्लॉक निगोही, जनपद शाहजहांपुर | दिनांक: 16 अक्टूबर 2025

राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के अंतर्गत ब्लॉक परिसर निगोही में एक भव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता माननीय विधायक श्रीमती सलोना कुशवाहा जी ने की।

कार्यक्रम में सैम से मैंम तक पहुंचे बच्चों को खिलौने वितरित किए गए तथा गोद भराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन माननीय विधायक जी द्वारा किया गया।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपने द्वारा तैयार की गई हरी सब्जियों, मोटे अनाज और पौष्टिक तत्वों से बनी विशेष रेसिपी प्रस्तुत कीं, साथ ही रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का संचालन सीडीपीओ श्रीमती स्नेह लता द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने सभी लाभार्थियों को उपहार स्वरूप पोषण सामग्री और उपयोगी वस्तुएं वितरित कीं।



इस अवसर पर मुख्य सेविका श्रीमती सुनीता देवी, सीमा सिंह, तथा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रवि कठेरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकत्रियों ने भाग लिया, जिनमें निगोही प्रथम की सुनहरा बानो और गिरगीचा केंद्र की सांगनवाड़ी कार्यकत्री छत्ता देवी प्रमुख रहीं।

विशेष कार्यक्रम – गोद भराई एवं अन्नप्राशन:
➡️ गोद भराई लाभार्थी:
1️⃣ मुस्कान पत्नी फुरकान अहमद
2️⃣ मानसी गुप्ता (निगोही प्रथम)

➡️ अन्नप्राशन लाभार्थी:
1️⃣ दिव्यास पुत्र रामकुमार राठौर
2️⃣ नीरज कुमारी
3️⃣ नेहा पुत्री शिवकुमार
4️⃣ ओम कुमार पुत्र डॉ. रामसेवक एवं मधु
5️⃣ हिमांक प्रजापति पुत्र डॉ. सुखलाल एवं पूनम
6️⃣ गार्गी पुत्री सौरभ एवं देवकी
7️⃣ काफिया पुत्री मुजाहिद अली एवं रबीना

📍कार्यक्रम का उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, संतुलित आहार, तथा कुपोषण से मुक्ति के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना रहा।

🩷 माननीय विधायक सलोना कुशवाहा जी ने कहा कि “स्वस्थ मां और स्वस्थ बच्चा ही समृद्ध समाज की नींव हैं, और पोषण माह हमें इसी दिशा में प्रेरित करता है।”

🌾 समापन पर सभी अतिथियों ने संकल्प लिया कि वे ‘सुपोषित भारत, सशक्त भारत’ के लक्ष्य को साकार करने हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments