स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
पुलिस अधीक्षक, शाहजहाँपुर के निर्देशन में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम, सुदृढ़ एवं जाम-रहित बनाए रखने के उद्देश्य से शहर क्षेत्र में निम्न ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है ।
यह व्यवस्था दिनांक 18.10.2025 से 21.10.2025 तक प्रभावी रहेगी तथा आवश्यकता पड़ने पर अवधि को बढ़ाया जा सकता है ।
इस नई व्यवस्था के माध्यम से बाजार क्षेत्र में वाहनों के दबाव को नियंत्रित कर यातायात को व्यवस्थित रूप से संचालित किया जा सकेगा।
सम्पूर्ण यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी श्री विनय कुमार पाण्डेय, प्रभारी यातायात, जनपद शाहजहाँपुर को सौंपी गई है।
🚦 1️⃣ *एकल दिशा (वन-वे) मार्ग व्यवस्था – घंटाघर से पंखी चौराहा तक-*
शहर के भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्रों में जाम की समस्या के समाधान हेतु घंटाघर से बहादुरगंज होते हुए पंखी चौराहा तक एकल दिशा मार्ग व्यवस्था लागू की गई है।
यह व्यवस्था प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे (22:00 बजे) तक प्रभावी रहेगी।
मुख्य दिशा-निर्देश इस प्रकार हैं :
• घंटाघर से पंखी चौराहा की ओर — ई-रिक्शा को छोड़कर सभी छोटे वाहन जा सकेंगे।
• पंखी चौराहा से बहादुरगंज की ओर — सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
• जेल के पीछे पार्किंग मोड़ से बहादुरगंज की दिशा में — सभी वाहनों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा।
• पचराहा से बहादुरगंज की ओर — सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
• पचराहा से पुराना डाकघर वाली गली में — सभी वाहनों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा।
• टिकली तिराहा से पचराहा होते हुए निशात रोड की ओर — वाहन आ-जा सकेंगे।
• घंटाघर से लकड़ी मंडी / गल्ला मंडी की ओर — सभी प्रकार के हल्के वाहन आ-जा सकेंगे।
• *वाहन गल्ला मंडी की ओर से घंटाघर की ओर भी संचालित हो सकेंगे।
• पंखी चौराहा से खिरनीबाग, इस्लामिया तिराहा होते हुए जेल के पीछे स्थित पार्किंग स्थल तक वाहन आ-जा सकेंगे।
विशेष निर्देश :
• सभी व्यापारी बंधु नगर निगम द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही अपने वाहन पार्क करेंगे।
• सड़क पर या दुकानों के सामने किसी भी वाहन का खड़ा होना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
🚗 2️⃣ *कच्चा कटरा मोड़ से चारखंभा मार्ग व्यवस्था-*
शहर के इस मार्ग पर भी यातायात को सुचारू रखने हेतु निम्नलिखित नियम लागू रहेंगे :
• कच्चा कटरा मोड़ से चारखंभा की ओर — सभी प्रकार के वाहन जा सकेंगे।
• चारखंभा से कच्चा कटरा मोड़ की ओर — दो पहिया वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
• सरौदी बंगला से चौक की दिशा में — दो पहिया को छोड़कर अन्य सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
• खोया मंडी व मिशन तिराहा की ओर से चौक की दिशा में — दो पहिया को छोड़कर अन्य सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
⚠️ *महत्वपूर्ण अपील*
जनपद शाहजहाँपुर पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे निर्धारित रूट व्यवस्था का पूर्ण पालन करें,
ताकि शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू, सुरक्षित एवं जाम-मुक्त बनाया जा सके।
सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे निर्देशों का पालन करें, निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करें तथा किसी भी प्रकार के अवरोध से बचें ।
📍 *उद्देश्य*
✅ शहर में यातायात का सुचारू संचालन ।
✅ भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्रों में जाम की समस्या से निजात ।
✅ नागरिकों की सुरक्षा एवं आवागमन में सुविधा ।
0 Comments