पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी पुवायां के पर्यवेक्षण में वांछित/वारन्टी अपराधियों की तलाश, अवैध शराब व शस्त्र की रोकथाम, संदिग्ध व्यक्ति-वाहन चेकिंग एवं गश्त के दौरान थाना बण्डा पुलिस टीम को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
आज दिनांक 23.10.2025 को उ0नि0 श्री प्रदीप चौधरी, उ0नि0 अमरकान्त सिंह मय हमराह हे0का0 यशवीर सिंह एवं हे0का0 रामसंजीवन थाना क्षेत्र में गश्त/चेकिंग ड्यूटी पर मामूर थे। इसी दौरान मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम ने टेढ़ा पुल से आगे सिकन्दरपुर जाने वाले रास्ते पर (उत्तर-पश्चिम दिशा में लगभग 3.5 कि.मी. दूरी पर) एक व्यक्ति को घेराबंदी कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार किया।
पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम नितिन पुत्र रामसिंह, उम्र लगभग 25 वर्ष, निवासी ग्राम भानपुर निबुआचक, थाना बण्डा, जनपद शाहजहाँपुर बताया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर एवं एक अदद जीवित कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 535/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
नाम: नितिन पुत्र रामसिंह
उम्र: लगभग 25 वर्ष
निवासी: ग्राम भानपुर निबुआचक, थाना बण्डा, जनपद शाहजहाँपुर
मु0अ0सं0: 535/2025
धारा: 3/25 आर्म्स एक्ट
थाना: बण्डा, जनपद शाहजहाँपुर
🟢 थाना बण्डा पुलिस टीम की इस त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही से जनपद पुलिस की सतर्कता एवं अपराध नियंत्रण के प्रति प्रतिबद्धता परिलक्षित होती है।
0 Comments