Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर में मिशन शक्ति फेज-5: महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने किया “शक्ति संवाद”


स्टेट ब्यूरो हेड – योगेंद्र सिंह यादव ✍️

शाहजहाँपुर, 29 अक्टूबर 2025।
मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत आईटीआई कॉलेज, रोज़ा में आज एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने छात्राओं और महिलाओं से संवाद करते हुए उन्हें आत्मनिर्भरता और अधिकारों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना तथा सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना था।

अपने प्रभावशाली संबोधन में डॉ. चौहान ने कहा —

“अब वह जमाना गया जब नारी की पहचान आंसुओं और आंचल से होती थी। आज की नारी सशक्त, जागरूक और हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही है।”

उन्होंने छात्राओं को तकनीकी शिक्षा में आगे बढ़ने और साइबर सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी। साथ ही कहा कि “किताबों से दोस्ती करें, सिर्फ मोबाइल से नहीं।”

डॉ. चौहान ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सौम्या कुरेशी और भूमिका सिंह जैसी प्रेरणादायक महिलाओं की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा —

“आज बेटियाँ आँगन से निकलकर अंतरिक्ष तक पहुँच रही हैं, यह नया भारत की पहचान है।”

कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी शाहजहाँपुर ने भी प्रेरणादायक संबोधन दिया। उन्होंने कहा —

“महिलाएँ समाज की नींव हैं। जब वे अपने अधिकारों के प्रति सजग होंगी, तभी सशक्त समाज की कल्पना साकार होगी।”

उन्होंने कन्या सुमंगला योजना, घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम, और महिला हेल्पलाइन नंबरों (1090, 181, 1076) की जानकारी देते हुए इनका अधिकतम उपयोग करने की अपील की।

कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्य माननीय सुजीता कुमारी भी उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री अरविंद जी ने डॉ. बबीता सिंह चौहान को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर संचालक जीव कुमार सिंह, कार्यक्रम समन्वयक ज्योति, एमआईएस मैनेजर शोभना दीक्षित, अनुदेशक प्रीति मौर्या, महिला कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, बड़ी संख्या में छात्राएँ, शिक्षकगण और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

मिशन शक्ति फेज-5 शाहजहाँपुर में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नई ऊर्जा और प्रेरणा लेकर आया है।


Post a Comment

0 Comments