ब्यूरो चीफ़ – तशरीफ़ अली, मेरठ ✍️
मेरठ, 29 अक्टूबर 2025।
जनपद मेरठ में पंचायत राज प्रशिक्षण संस्थान (PRTI) के अंतर्गत पंचायत सहायकों / अकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटरों के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम जनपद पंचायत रिसर्च सेंटर (DPRC), मेरठ में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन उपनिदेशक (पंचायत), मेरठ मंडल, मेरठ के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। चार दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया, जिसके साथ कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा निम्न विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई —
- ग्राम सभा एवं ग्राम पंचायत का गठन, बैठक एवं कोरम
- ग्राम पंचायत की छह स्थायी समितियाँ एवं उनके कार्य
- सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण (LSDG)
- पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स एवं राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार
- कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) का संचालन एवं सचिवालय से जुड़ी व्यवस्थाएँ
- सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम, 15वां वित्त एवं पंचम राज्य वित्त आयोग की जानकारी
- मातृभूमि योजना का क्रियान्वयन एवं उद्देश्य
इन विषयों पर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण प्रशिक्षक रुस्तम सिंह, निक्की सिंह, निशा, तथा राज्य सलाहकार पुष्पेंद्र सिंह शाक्य द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ फैकल्टी मेरठ चरनजीत सहित अन्य प्रशिक्षण अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायत स्तर पर सुशासन, पारदर्शिता और डिजिटल दक्षता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।



0 Comments