स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर पुलिस को आज एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई जब सर्विलांस सेल एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने अभियान चलाकर कुल 61 गुमशुदा/चोरी हुए मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत ₹15 लाख) बरामद किए और उन्हें उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपा गया।
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर के नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी अपराध के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी सर्विलांस सेल उ0नि0 मनोज कुमार के मार्गदर्शन में की गई।
घटना का विवरण
गुम हुए मोबाइल फोन के संबंध में नागरिकों द्वारा की गई शिकायतों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। शिकायतें पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अथवा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से CEIR (Central Equipment Identity Register) पर दर्ज की गई थीं। लगातार मॉनिटरिंग के परिणामस्वरूप, पुलिस लाइन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बरामद मोबाइल फोन उनके स्वामियों को सौंपे गए।
मोबाइल फोन प्राप्त करने वाले नागरिकों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की भूरि-भूरि प्रशंसा की और शाहजहाँपुर पुलिस को धन्यवाद दिया।
गुम हुए मोबाइल के लिए नागरिकों हेतु आवश्यक कार्यवाही :
भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा प्रारंभ किए गए CEIR पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने गुम/चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक या अनब्लॉक कर सकता है।
प्रक्रिया इस प्रकार है :
- वेबसाइट पर जाएं 👉 https://www.ceir.gov.in/General/index.jsp
- “Block Stolen/Lost Mobile” विकल्प चुनें।
- मोबाइल का IMEI नंबर, सिम विवरण व शिकायत संख्या भरें।
- थाना सत्यापन के बाद मोबाइल की ट्रैकिंग की जाती है।
- बरामद होने पर “Unblock Found Mobile” विकल्प से अनब्लॉक करें।
- सिम को तुरंत बंद कराकर पुनः जारी करवाएं।
- मोबाइल खरीदते समय IMEI नंबर नोट करें।
- मोबाइल गुम या चोरी होने पर नजदीकी थाने या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर तुरंत सूचना दें।
- किसी अनजान व्यक्ति या लिंक पर निजी या बैंकिंग जानकारी साझा न करें।
- रिपोर्ट थाना पुलिस व CEIR पोर्टल — दोनों पर दर्ज करें ताकि ट्रैकिंग शीघ्र हो सके।
भविष्य के लिए अपील
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने मोबाइल की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और मोबाइल गुम या चोरी होने पर तुरंत सूचना दें ताकि पुलिस त्वरित कार्रवाई कर सके।
बरामदगी का विवरण :
- कुल मोबाइल फोन: 61 अदद एंड्रॉयड
- अनुमानित कीमत: ₹15,00,000/-
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
सर्विलांस सेल टीम:
- उ0नि0 श्री मनोज कुमार, प्रभारी सर्विलांस सेल
- का0 प्रभात
- का0 सचिन यादव
- का0 मुकुल खोखर
- का0 दीपक कुमार
- का0 आकाश बाना
- समस्त थानों के कम्प्यूटर ऑपरेटर/कर्मचारीगण
एस0ओ0जी0 टीम:
- प्रभारी निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र कुमार
- है0का0 भारत भूषण
- है0का0 सुशील शर्मा
- है0का0 खालिद हुसैन
- है0का0 ज्ञानेन्द्र
- है0का0 विपिन
- का0 विशाल
- का0 कमल
- का0 दीपक
0 Comments