स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शासन की मंशा के अनुरूप, पुलिस विभाग के सेवानिवृत्त पेंशनरों के प्रति सम्मान, स्नेह और अपनत्व की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जनपद शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा एक सराहनीय पहल की गई।
इसी क्रम में दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को थाना कटरा क्षेत्रान्तर्गत पुलिस पेंशनरों के सम्मान में एक सौहार्द्रपूर्ण एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी तिलहर सुश्री ज्योति यादव, क्षेत्राधिकारी (प्रशिक्षणाधीन) सुश्री आकृति पटेल एवं थाना प्रभारी कटरा के नेतृत्व में किया गया।
स्नेहपूर्ण संवाद एवं सम्मान
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने पुलिस पेंशनरों से भेंटवार्ता की और उन्हें धनतेरस एवं दीपावली पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए मिष्ठान उपहार भेंट किए।
अधिकारियों ने कहा —
“पुलिस विभाग अपने पूर्व कर्मियों के अमूल्य योगदान को सदा स्मरण रखता है। आपकी निष्ठा, अनुशासन और समर्पण ने संगठन को सशक्त किया है। आप सभी हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।”
पेंशनरों ने इस सम्मानजनक पहल के लिए पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विभागीय एकता, आत्मीयता और परस्पर सम्मान की भावना और भी सशक्त होती है।
उत्सव की उल्लासमयी झलक
कार्यक्रम के दौरान थाना परिसर में सौहार्द्र और अपनत्व का वातावरण देखने को मिला। पुलिस पेंशनरों के चेहरों पर प्रसन्नता और गर्व की झलक साफ झलक रही थी।
पुलिस बल के अधिकारी और कर्मचारीगण भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और वरिष्ठ पेंशनरों का आदरपूर्वक स्वागत किया।
संदेश और प्रेरणा
कार्यक्रम के अंत में पुलिस प्रशासन द्वारा यह संदेश दिया गया —
“पुलिस परिवार का प्रत्येक सदस्य — चाहे वह सेवारत हो या सेवानिवृत्त — विभाग की गरिमा और गौरव का अभिन्न अंग है। दीपावली जैसे त्यौहार आपसी स्नेह, एकजुटता और संगठन की भावना को और प्रगाढ़ करते हैं।”
सभी पेंशनरों को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए अधिकारियों ने सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं आनंदमय दीपावली मनाने का आह्वान किया।
0 Comments