Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर में पंचायत चुनावों की तैयारियाँ तेज़, मतदाता सूची पुनरीक्षण की संशोधित तिथियाँ जारी


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 7 अक्टूबर 2025।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, शाहजहाँपुर द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की संशोधित तिथियाँ जारी कर दी गई हैं। यह कार्यक्रम 18 जुलाई 2025 से शुरू होकर 15 जनवरी 2026 तक चलेगा।

जारी सार्वजनिक सूचना के अनुसार, सबसे पहले 18 जुलाई से 18 अगस्त 2025 तक ग्राम पंचायतों के भौगोलिक भागों की सीमाओं का निर्धारण एवं मतदान क्षेत्रों का विभाजन किया जाएगा। इसके बाद 19 अगस्त से 29 सितम्बर 2025 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतगणना एवं हस्तलिखित पाण्डुलिपि तैयार की जाएगी।

इसके अतिरिक्त 14 अक्टूबर से 24 नवम्बर 2025 तक नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार की जाएगी। वहीं 5 दिसम्बर 2025 को प्रारंभिक मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
6 से 12 दिसम्बर 2025 तक दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त की जाएंगी और 13 से 19 दिसम्बर 2025 के बीच उनका निराकरण किया जाएगा।

अंततः 15 जनवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी बीएलओ, पर्यवेक्षक और सम्बंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारियाँ समयबद्ध रूप से पूर्ण करें ताकि आगामी पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची सटीक एवं त्रुटिरहित तैयार की जा सके।



Post a Comment

0 Comments