Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रेवरी टोल प्लाज़ा के पास चलती बस में लगी भीषण आग, सभी यात्री सुरक्षित

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट – कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ

लखनऊ। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार, काकोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेवरी टोल प्लाज़ा से लगभग 500 मीटर पहले एक डबल डेकर वातानुकूलित प्राइवेट स्लीपर बस (BR 28 P 6333) में अचानक आग लग गई।

घटना आज दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को प्रातः लगभग 4:45 बजे की है। सूचना मिलते ही काकोरी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुँची। टीम ने सूझबूझ दिखाते हुए बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

बताया गया कि बस में कुल 39 यात्री सवार थे, जिन्हें बिना किसी जनहानि के सकुशल बाहर निकाल लिया गया। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने लगभग एक घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।

बस चालक जगत सिंह ने बताया कि बस दिल्ली से गोण्डा वाया आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे जा रही थी। टोल प्लाज़ा से करीब 500 मीटर पहले अचानक बस के एक पहिये में आग लग गई, जो देखते ही देखते पूरी बस में फैल गई।

थाना पुलिस के अनुसार, बस मालिक श्यामलाल गोले से संपर्क कर कंपनी की दूसरी बस के माध्यम से सभी यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल की ओर रवाना कर दिया गया है। बस को किनारे हटा दिया गया है और एक्सप्रेसवे पर यातायात पूरी तरह सामान्य है।

मौके पर पुलिस व फायर विभाग की टीम स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।



Post a Comment

0 Comments