लखनऊ – आज दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को भारतीय किसान संगठन ने खुशहालगंज सहकारी समिति (Cooperative Society), जनपद लखनऊ पर धरना–प्रदर्शन कर समिति सचिव राधे लाल के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
किसानों ने आरोप लगाया कि समिति सचिव राधे लाल सप्ताह में मात्र एक दिन समिति पर उपस्थित होते हैं, जिससे किसानों को घंटों लंबी लाइनों में लगना पड़ता है और कई बार खाद प्राप्त नहीं हो पाती। किसानों ने कहा कि सुबह से शाम तक चक्कर काटने के बाद भी उन्हें निराशा हाथ लगती है।
प्रदर्शन के दौरान मौजूद अधिकारियों ने जब सचिव राधे लाल से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उन्हें “हफ्ते में एक दिन समिति पर आने का ही आदेश है” और आज वे “दूसरे कार्यक्रम” में व्यस्त थे। जबकि इस संबंध में सूचना लाइव व इंटेलिजेंस विभाग को पहले ही दी जा चुकी थी।
किसानों ने यह भी शिकायत की कि समिति परिसर के सामने गंदगी का अंबार लगा है, जबकि सरकार सफाई व्यवस्था हेतु धन देती है। इसके बावजूद सचिव ने कोई व्यवस्था नहीं की।
किसानों ने यह भी गंभीर आरोप लगाया कि
- सदस्यता कार्ड बनाने के लिए ₹200 से ₹500 तक वसूले जा रहे हैं।
- कार्ड रिन्यूअल का शुल्क ₹5 की जगह ₹50 लिया जा रहा है।
भारतीय किसान संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि किसानों के साथ इस तरह का अन्याय और भ्रष्टाचार जारी रहा तो संगठन बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
इस मौके पर प्रमुख रूप से
जिला अध्यक्ष हंसराज यादव, राष्ट्रीय महासचिव राजेश शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष रज्जन अवस्थी, मंडल उपाध्यक्ष नंदकिशोर यादव, मंडल महामंत्री शमशाद गाजी, उत्तर प्रदेश प्रभारी हरिश्चंद्र गौतम, जिला संगठन मंत्री मोहम्मद शाहिद, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अक्षय अवस्थी, तथा हरदिया ग्राम निवासी महेश कुमार लोधी,पप्पू रावत आदि सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
📰 ब्यूरो रिपोर्ट – सच की आवाज न्यूज़


0 Comments