Hot Posts

6/recent/ticker-posts

किसानों के हक़ में गरजा भारतीय किसान संगठन — खाद-बीज वितरण में भ्रष्टाचार व झूठे मुकदमे पर कार्रवाई की माँग

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट — मैनपुरी

मैनपुरी। घिरोर क्षेत्र के किसानों की दुर्दशा और खाद-बीज वितरण में धांधली को लेकर भारतीय किसान संगठन ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
संगठन के राष्ट्रीय महासचिव राजेश शुक्ला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जिला अपर मजिस्ट्रेट (ADM) राजकुमार मित्तल को ज्ञापन सौंपकर किसानों पर दर्ज झूठे मुकदमों की जांच और दोषी सोसाइटी कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।

राजेश शुक्ला ने बताया कि “घिरोर की सहकारी सोसाइटी में खाद और बीज वितरण में भारी अनियमितताएँ हो रही हैं। किसान जब विरोध करते हैं तो उन पर अभद्रता की जाती है और झूठे मुकदमे दर्ज करा दिए जाते हैं।”
उन्होंने कहा कि मुकदमा संख्या 0352/25 थाना घिरोर इसी मनमानी का उदाहरण है, जिसमें निर्दोष किसानों को परेशान किया जा रहा है।

संगठन ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि “प्रदेश में जब खाद और बीज की पर्याप्त मात्रा मौजूद है, तो किसानों को लंबी कतारों में क्यों खड़ा होना पड़ रहा है? सोसाइटी कर्मियों की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश अध्यक्ष रज्जन अवस्थी, प्रदेश प्रभारी हरिश्चंद्र गौतम, जिला अध्यक्ष लखनऊ हंसराज यादव, जिला संगठन मंत्री मोहम्मद शाहिद, जिला उपाध्यक्ष सर्वेश यादव, देशराज यादव और तहसील उपाध्यक्ष भूपेंद्र शुक्ला सहित संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments