Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आगरा एक्सप्रेस सर्विस रोड पर भीषण हादसा — वैगनआर की टक्कर से बाइक सवार गार्ड गंभीर रूप से घायल

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ़ रजनीश, काकोरी

लखनऊ (काकोरी)। आगरा एक्सप्रेस सर्विस रोड पर सोमवार को बबुरिया खेड़ा अंडरपास के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज़ रफ़्तार वैगनआर कार ने बाइक सवार युवक को ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल की पहचान अजय यादव (32 वर्ष) निवासी बख्तियार नगर, मलिहाबाद के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अजय यादव एसबीआई एटीएम में गार्ड के पद पर कार्यरत हैं। वह अपनी UP32 JM 2457 नंबर की बाइक से जा रहे थे कि अचानक सामने से आई अज्ञात वैगनआर कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बाइक सड़क पर बिखर गई और अजय यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर भलिया चौकी इंचार्ज मोबीन अली मौके पर पहुँचे और घायल को तत्काल ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजवाया, जहाँ उनका इलाज जारी है।

पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।



Post a Comment

0 Comments