Hot Posts

6/recent/ticker-posts

✨नमामि गंगे अभियान के तहत विद्यार्थियों ने ली गंगा स्वच्छता शपथ — स्वच्छता, संवेदनशीलता और संकल्प का संगम✨


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी एवं जिला गंगा समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में नमामि गंगे परियोजना के तहत जनपद के विभिन्न विद्यालयों में गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान ज़ोरों पर है। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस विशेष अभियान में विद्यार्थियों ने गंगा की निर्मलता और अविरलता बनाए रखने का संकल्प लिया।

डॉ. सुदामा प्रसाद विद्यास्थली में प्रधानाचार्या उज्ज्वला मिश्रा की अध्यक्षता में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें अर्पिता मिश्रा, यशोदान दिनकर और श्रेयांशी द्विवेदी विजेता रहीं। वहीं, जॉन नेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रधानाचार्या सुनीता द्विवेदी की अध्यक्षता में गोष्ठी व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई, जिसमें शिवम् राणा, अंशिका और लायवा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रधानाचार्याओं ने विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने, कचरा प्रबंधन अपनाने तथा समाज में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योगदान देने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “हर नागरिक यदि अपनी जिम्मेदारी समझे, तो गंगा और अन्य नदियाँ पुनः निर्मल व अविरल बन सकती हैं।”


जिला परियोजना अधिकारी डॉ. विनय कुमार सक्सेना ने नमामि गंगे परियोजना के पांच प्रमुख स्तंभ — निर्मल गंगा, अविरल गंगा, जन गंगा, ज्ञान गंगा और अर्थ गंगा — पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर तक यह विशेष अभियान निरंतर विद्यालयों में जारी रहेगा, ताकि विद्यार्थियों में पर्यावरण और नदी संरक्षण की भावना प्रबल हो।

अभियान के अंतर्गत आली ज्ञानदीप इंटर कॉलेज, रौजा; श्री छोटेलाल इंटर कॉलेज, खड़सार; श्री बिनोवा भावे इंटर कॉलेज, बरतारा सहित कई राजकीय विद्यालयों में गंगा स्वच्छता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में विशेष सहयोग पंकज, हिमांशू, अभिषेक, अनुभव सिंह और कमल सक्सेना आदि का रहा।

Post a Comment

0 Comments